गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई गुरसरांय की पहली साप्ताहिक वैठक संपन्न हुई! जिसमे आगामी विषयो को लेकर चर्चा संपन्न हुई!जिसमे प्रमुख रुप से नगर मंत्री हरिशचंद्र नायक ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने सभी प्रेरणा पुरुषों की जयंती मनाएगी तथा साथ ही महिला सुरक्षा को लेकर नगर सह मंत्री दीक्षा तिवारी ने कहा की महिलाओं को शैक्षिक रूप से शारीरिक रूप से सशक्त बनाने के लिए अलग से प्रशिक्षित किया जाएगा , sfd प्रमुख रोहित कुशवाहा ने कहां की महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया प्रारंभ हो रही है ऐसे में 12वीं पास करने वाले छात्र-छात्राएं जो स्नातक. प्रथम वर्ष में प्रवेश लेना चाह रहे हैं उनके लिए महाविद्यालयों में हेल्प डेस्क बनाई जाएगी।बैठक में प्रेरणाअड़जरिया , सत्यम सोनी जी ,मीडिया प्रमुख अवनीश देवलिया जी ,Sfd प्रमुख रोहित कुशवाहा जी ,Sfs प्रमुख पीयूष सेंगर जी तहसील संयोजक नवनीत सोनी जी आदि दायित्ववान कार्यकर्तागण उपस्थित रहे!
