नई दिल्ली (रफ़्तार न्यूज़ ब्यूरो) : पहले एविन लुइस (evin lewis) की तूफानी बल्लेबाजी और फिर बाद में शेल्डन कॉटरेल ( Sheldon Cottrel) और आंद्रे रसेल (Andre Russell) की घातक गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को 5वें टी20 मैच में 16 रन से हराकर सीरीज 4-1 से अपने नाम कर ली. पहले बल्लेबाजी करते हुए कैरेबियाई टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट पर 199 रन बनाए. जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम 183 रन ही बना सकी. वेस्टइंडीज की तरफ से लुइस ने 34 गेंदों पर 79 रन बनाए. जबकि कॉटरेल और रसेल ने 3-3 विकेट लिए. टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में इस कदर हार टीम के लिए बेहद चिंताजनक है.
हालांकि कैरेबियाई टीम ने भी निर्धारित अंतराल पर अपने विकेट गंवाए, मगर लुइस, पूरन और गेल की आतिशी पारी के दम पर टीम चुनौतीपूर्ण लक्ष्य देने में सफल हो पाई. लुइस ने 4 चौके और 9 छक्के के दम पर 79 रन बनाए. जबकि गेल ने 2 चौके और 2 छक्के के दम पर 21 रन बनाए. उनके अलावा कप्तान पूरन ने 18 गेंदों पर 31 रन बनाए. लेंडी सिमंस ने 21 रन की पारी खेली. इनके अलावा कोई और बल्लेबाज 12 रन से ज्यादा नहीं बना पाया. एंड्रयू टाइ ने 37 रन पर 3 विकेट लिए. उनके अलावा मिचेल मार्श और एडम जम्पा को दो- दो सफलता मिली. ऑस्ट्रेलियाई ओपनर्स एक बार फिर फ्लॉप रहे. ऑस्ट्रेलिया को पहले ओवर की आखिरी गेंद पर जोश फिलिप के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद निर्धारित अंतराल पर विकेट गिरने से टीम की रफ्तार धीमी पड़ गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा 34 रन कप्तान एरोन फिंच ने बनाए. उनके अलावा मिचेल मार्श ने 15 गेंदों पर 30 रन जड़े.