दिल्ली, 17 जुलाई (रफ्तार न्यूज संवाददाता) : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि पंजाब कांग्रेस संकट का हल हो गया है। नवजोत सिंह सिद्धू पार्टी की पंजाब इकाई का नेतृत्व करेंगे, इस के साथ ही उन के साथ 4 कार्यकारी प्रधान नियुक्त किये जाएंगे, यह ख़बर सामने आई है 10 जनपथ (कांग्रेस की अध्यक्षा सोनिया गांधी के निवास) से। नवजोत सिंह सिद्धू ने कुछ कांग्रेसी नेताओं के साथ एक के बाद एक टवीट किये हैं। सिद्धू ख़ैमे में ख़ुशी का माहौल देखा जा रहा है उनके पास किसी भी समय ढोल बजा कर नाचने वाली ख़बर आ सकती है।
हरीश रावत ने टवीट भी करके कहा है कि वह कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ मुलाकात करके वापस दिल्ली लौट आए हैं और वह खुश हैं कि बहुत सी चीजें जो विचारीं जा रही हैं। उन्होनें कहा कि कैप्टन ने दुहराया है कि कांग्रेस प्रधान पंजाब कांग्रेस के मुख्य पद के बारे में जो भी फ़ैसला लेते हैं, वह उस का सत्कार करेंगे। हरीश रावत ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह का इसके लिए धन्यवाद किया है। परन्तु यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में अमरिन्दर और सिद्धू की कोल्ड वार पंजाब के मतदान में अपना रंग दिखाएगी।
