गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-मजदूर सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश की मासिक बैठक आज जे एन मोदी महाविद्यालय मैं संपन्न हुई बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष जमना श्रीवास ने की। बैठक में उपाध्यक्ष डॉक्टर पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कहा सरकार बहुत सारी योजनाएं मजदूरों के हितों को ध्यान में रखते हुए संचालित कर रही है लेकिन धरातल पर इनका लाभ मजदूर वर्ग को नहीं मिल पा रहा है मजदूर सेवा संस्थान मजदूरों के हितों की लड़ाई के लिए संकल्पित है कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जमना श्रीवास ने कहा हमारा संस्थान मजदूरों के पंजीयन के लिए सतत संलग्न रहता है ताकि सरकार द्वारा प्रदत्त लाभ मजदूरों मिल सके। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सिलाई कढ़ाई बुनाई सेंटर का शुभारंभ किया जाएगा जिससे कि मजदूर गरीब किसान के बच्चे स्वावलंबी बन सके बैठक में अमित सोनी राघवेंद्र सिंह वीर सिंह बुंदेला ठाकुर प्रसाद यादव सहित समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे।
