छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)-संस्कृत पुस्तकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम एवं श्री योगवेदान्त सेवा समिति द्वारा इस वर्ष भी पौधा रोपण अभियान के अंतर्गत छोटे – छोटे कृषकों को 2-2 फलदार पौधे निःशुल्क उपलब्ध कराये गये। पूरा विश्व पर्यावरण समस्या के साथ – साथ कोरोना माहमारी से भी जूझ रहा है । हम सबको सरकार पर पूर्ण रूप से आश्रित नहीं रहना चाहिए। इन सब बातों को ध्यान में रखते हुये समिति के सदस्यों ने गाँव – गाँव जाकर अतिगरीब किसानों का चयन किया । तथा फलदार पौधारोपण विधि से अवगत कराया । इससे किसानों को अच्छी प्रजाति के स्वादिष्ट फलों का लाभ मिलेगा । तथा अतिरिक्त आमदानी के साथ – साथ पर्यावरण के संतुलन में भी सहायक होगा । यह फलदार पौधे कृषक अपने घर के ऑगन, मेड़ या बाडी में लगा सकते हैं। फलदार पौधे के अलावा पीपल , बरगद, नीम के पौधे उपलब्ध कराये गए ; जिनका धार्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व भी है । इस दैवीय कार्य में एकल विद्यालय , बजरंग दल , विश्वहिन्दूपरिषद , गायत्री परिवार के पदाधिकारियों ने भी सहयोग किया । अभी तक जिले में लगभग 6 हजार कृषकों को फलदार पौधे निःशुल्क भेंट किये जा चुके हैं। तथा यह अभियान वर्षा ऋतु के अंत तक जारी रहेगा । इस अभियान में खजरी आश्रम के संचालक जयराम भाई , अहमदाबाद आश्रम के लक्ष्मीकांत द्विवेदी , समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , गुरुकुल की संचालिका दर्शना खट्टर , महिला उत्थान आश्रम की संचालिका साध्वी नीलू बहन , लिंगा आश्रम की संचालिका साध्वी प्रतिमा बहन, साध्वी रेखा बहन , युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक दोईफोडे , एम.आर. पराडकर , धनाराम सनोडिया , पी.आर.शेरके , वरिष्ठ पत्रकार गोविंद चौरसिया , सुश्री रमा अग्रवाल, अजय बंदेवार , महिला समिति से सुमन डोईफोडे , डॉ.मीरा पराड़कर, छाया सूर्यवंशी , करुणेश पाल , संकुतला कराडे ,वनिता सनोडिया , शोभा भोजवानी आदि ने अपनी सेवाएं प्रदान की ।
