छिंदवाड़ा (भगवानदीन साहू)- धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, केंद्रीय रेल मंत्री, नई दिल्ली के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर पातालकोट एक्सप्रेस को फिरोजपुर के बजाए देहरादून तक किये जाने की मांग करते हुये बताया कि 15 माह बाद जिलेवासियों को पातालकोट एक्सप्रेस की सौगात मिली। जिलेवासियों में हर्ष का माहौल है। जिला धार्मिक आस्था बाहुल्य क्षेत्र है । हरिद्वार , ऋषिकेश का अपना एक धार्मिक महत्व है। पूरे विश्व से लोग यहाँ आतें हैं। देहरादून एक अच्छा पर्यटन स्थल है । चारोंधाम की धार्मिक यात्रा का केन्द्र एवं गायत्री परिवार का मुख्यालय ऋषिकेश ही है । रेलवे की व्यवासायिक दृष्टि से देखा जाये तो छिन्दवाड़ा पातालकोट एक्सप्रेस में फिरोजपुर के लिए कोई यात्री नहीं रहता । सभी दिल्ली तक ही सफर करते हैं । यदि यह रेल देहरादून तक बढ़ाई जाती है तो हरिद्वार , ऋषिकेश तथा चारोंधाम की यात्रा करने वाले श्रध्दालु भक्तों की अधिकता रहेगी । जिससे रेलवे को अतिरिक्त आमदानी भी होगी , कोविड -19 के कारण पूरे देश भर में रेल सेवा बाधित रही है । रेलवे ने आय देने वाली रेलों को शीघ्र प्रारंभ किया , वहीं घाटे में चलने वाली रेल के लिए लेट लतीफी की जिसमें पातालकोट , पेंचवेल्ही , आमला पैसेंजर है । पातालकोट एक्सप्रेस फिरोजपुर की जगह देहरादून तक करने पर रेलवे को आमदानी तथा जिलेवासी , क्षेत्रवासी को हरिद्वार , ऋषिकेश , चारोंधाम की धार्मिक यात्रा का भी लाभ मिलेगा। इस संबंध में उचित कार्यवाही की मांग की । ज्ञापन देते समय साध्वी रेखा बहन , साध्वी प्रतिमा बहन , आधुनिक चिंतक हर्षुल रघुवंशी , शिक्षाविद विशाल चउत्रे , कुंबी समाज के युवा नेता अकित ठाकरे , राष्ट्रीय बजरंगदल से नितेश साहू , गायत्री परिवार के ओमप्रकाश साह , आईटी सेल प्रभारी भूपेश पहाडे , यूवा सेवा संघ से नितिन डोईफोडे , सोमनाथ पवार , ओमप्रकाश डेहरिया , कलार समाज के सुजीत सूर्यवंशी , पवार समाज प्रमुख हेमराज पटले , महिला समिति से छाया सूर्यवंशी , करूणेश पाल , संकुतला कराडे , वनिता सनोडिया , डॉ . मीरा पराडकर , योगिता पराड़कर मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
