Breaking News
Home / Breaking News / राजस्थान में बड़ा हादसा : बेकाबू डंपर ने एक ही परिवार के पांच लोगों को रौंदा, पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत

राजस्थान में बड़ा हादसा : बेकाबू डंपर ने एक ही परिवार के पांच लोगों को रौंदा, पति-पत्नी समेत तीन बच्चों की मौत

(रफतार न्यूज ब्यूरो)ः बड़ी खबर राजस्थान के झालावाड़ से आ रही है। यहां पर बेकाबू डंपर ने 5 लोगों को कुचल दिया। मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया , जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार डंपर जयपुर की ओर से आ रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे स्थित एक घर में परिवार सो रहा था। अनियंत्रित डंपर घर में जा घुसा, जिससे पति-पत्नी व उनके तीन बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई । हादसा देर रात के बीच बताया जा रहा है। मण्डावर थाना अधिकारी मुरलीधर ने बताया कि घाटोली निवासी सुरेश का परिवार मजदूरी करता था। रात 12.30 बजे तेज गति से आ रहे एक डंपर ने उसके परिवार को कुचल दिया। जिसमें सुरेश उसकी पत्नी सीताबाई, पुत्र पवन, कमलेश और बालिका निर्मला की मौत हो गई ।

 

About admin

Check Also

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई साप्ताहिक बैठक

गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई गुरसरांय की पहली साप्ताहिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');