छिन्दवाड़ा(भगवानदीन साहू) – सामाजिक संगठनों ने 25 मार्च 2021 को जिला कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं केन्द्रीय रेलमंत्री को ज्ञापन देकर जिले में रेल सेवा बहाल किये जाने की मांग की थी। रेल मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लेते हुये सिर्फ पातालकोट एक्सप्रेस की बहाली के आदेश जारी किये हैं। इस संबंध में श्री साहू ने रेल मंत्रालय को उच्चाधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा की । जिसमें पातालकोट एक्सप्रेस के समय सारणी को लेकर आम लोगों में दुविधा की चर्चा से अवगत कराया । इस दौरान रेल मंत्रालय के अधिकारी ने बताया कि पातालकोट एक्सप्रेस सुबह 9:30 बजे छिन्दवाड़ा से फिरोजपुर के लिए प्रस्थान करेगी । यह गाड़ी प्रातः 3:30 बजे सफरदरगंज ( दिल्ली ) पहुंचेगी । फिरोजपुर से चलकर छिन्दवाड़ा प्रातः 3-30 बजे आयेगी । आपकी दो अन्य रेल जिसमें पेंचव्हेली एवं आमला छिन्दवाड़ा , पेसेंजर हैं । हम लोगों का प्लान हैं कि भविष्य में पेंचव्हेली जो इन्दौर से सुबह 4.30 बजे छिन्दवाड़ा आती है , इसे नागपुर तक बढा दिया जायेगा । फिर यही पेंचव्हेली पूर्वत समयानुसार रात्रि 9 बजे छिन्दवाड़ा से इन्दौर के लिए प्रस्थान करेगी । इस बीच आमला- छिन्दवाड़ा पैसेंजर रेल अपने पूर्व निर्धारित समय पर आवागमन करेगी । ऐसी भविष्य की योजना हैं , जिस पर विचार विमर्श जारी है । यात्रियों को पूर्व में हुई ट्रेनों की लेट लतिपी से छुटकारा मिल जायेगा । तथा नागपुर के लिए एक और रेल की सुविधा मिल जायेगी । लगभग 15 माह बाद छिन्दवाड़ा वासियों को पुनः रेल सफर की सौगात मिल गई है। जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं केन्द्रीय रेल मंत्री पीयुष गोयल का आभार व्यक्त किया । 25 मार्च को ज्ञापन देते समय आधुनिक चिंतक हर्षुल रघुवंशी,शिक्षाविद विशाल चउत्रे, कुंबी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे, राष्ट्रीय बजरंगदल से नितेश साहू, गायत्री परिवार के ओमप्रकाश साहू, आई.टी सेल प्रभारी भूपेश पहाड़े, यूवा सेवा संघ से नितिन डोईफोडे, सोमनाथ पवार, ओमप्रकाश डेहरिया, कलार समाज के सुजीत सूर्यवंशी, पवार समाज प्रमुख हेमराज पटले मुख्य रूप से उपस्थित थे ।
