नई दिल्ली (रफतार न्यूज ब्यूरो)ः टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ‘पड़ोसी की बीवी’ वाले कमेंट पर माफी मांगी है. उन्होंने श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दूसरे वनडे के दौरान बल्ले और पड़ोसी की बीवी की तुलना कर दी थी. इसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी आलोचना की गई और उन्हें ट्रोल तक किया गया. कार्तिक ने पिछले महीने भारत और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC Final) के दौरान पहली बार कमेंट्री में हाथ आजमाया. वह श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच सीरीज में भी कमेंट्री बॉक्स में मौजूद रहे.
कार्तिक के फैंस और सभी क्रिकेट प्रेमियों को उनकी कमेंट्री काफी पसंद आई. अपने जोशीले और आकर्षक अंदाज के चलते उन्होंने ऑन एयर होने पर प्रशंसकों का ध्यान खींचा. हालांकि इस 36 वर्षीय क्रिकेटर को इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच गुरुवार को दूसरे वनडे के दौरान एक टिप्पणी के कारण आलोचना भी झेलनी पड़ी. इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर उन्हें कमेंट्री पैनल से बाहर करने तक की बात की गई थी.
36 साल के कार्तिक ने दूसरे वनडे के दौरान कमेंट्री में कहा था, ‘ज्यादातर बल्लेबाजों को उनके बल्ले पसंद नहीं आ रहे हैं. उन्हें या तो किसी और का बल्ला पसंद है. बल्ले हमेशा पड़ोसी की पत्नी की तरह होते हैं जो हमेशा पसंद आते हैं.’ अपनी इस टिप्पणी के तीन दिन बाद, कार्तिक ने लोगों से माफी मांगी है. उन्होंने कहा कि इस तरह की टिप्पणी के लिए उन्हें उनकी मां और पत्नी से काफी डांट पड़ी और छड़ी तक से पिटाई हुई. उन्होंने लोगों को यह भी आश्वासन दिया कि उन्हें इसके लिए खेद है और ऐसा दोबारा नहीं होगा.
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अंतिम वनडे के लिए स्काई स्पोर्ट्स कमेंट्री बॉक्स में लौटते हुए कार्तिक ने कहा, ‘पिछले मैच में जो हुआ, उसके लिए मैं माफी मांगना चाहता हूं. यह वास्तव में मेरा इरादा नहीं है. मुझे भी यह सब गलत लगा. मैं सभी से माफी मांगता हूं. निश्चित रूप से यह कहना सही नहीं है. ऐसा कहने के लिए मुझे अपनी पत्नी और अपनी मां से छड़ी पड़ीं.’