गुरसराय ,झांसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर ईकाई गुरसराय के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्रों से सीधा संवाद किया जा रहा हैं कुछ छात्रों को फोन करके संवाद किया जा रहा है कोरोना महामारी में छात्रों की पढ़ाई बुरी तरह से प्रभावित हुई है छात्रों के मन में नकारात्मक विचार उत्पन्न न हो इसको लेकर छात्रों से सीधा संवाद किया जा रहा है विद्यार्थी परिषद की नगर छात्रा प्रमुख खुशी सोनी के द्वारा लड़कियों से संवाद किया जा रहा है तथा नगर मंत्री नवनीत सोनी व नगर सह मंत्री हरिशचन्द्र नायक लगातार छात्रों से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा छात्र संवाद अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर किया जा रहा है । इस मौके पर कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे जिनमें नगर छात्रा प्रमुख खुशी सोनी , नगर मंत्री नवनीत सोनी , नगर सहमंत्री हरिशचन्द्र नायक ( ब्लॉक अध्यक्ष गुरसराय उज्जवल भारत अभियान व जिला उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ झांसी राष्ट्रीय हिंदु भगवा वाहिनी) , अरबाज राईन, अमन अकबर , राजीव सोनी , रितिका यादव , शिवानी यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
