(रफतार न्यूज ब्यूरो)ः पंजाब कांग्रेस में चल रही कलह के बीच शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल ने कांग्रेस विधायक नवजोत सिद्धू पर कटाक्ष किया है। सुखबीर ने नवजोत सिंह सिद्धू को गुमराह मिसाइल बताया जो किसी के नियंत्रण में नहीं है और जो खुद सहित किसी भी दिशा में हिट कर सकती है। सुखबीर ने कहा कि आज पंजाब को अभिनय करने वाले की नहीं बल्कि राज्य के विकास के बारे में सोचने वाले की जरूरत है।
पंजाब कांग्रेस में कैप्टन अमरिंदर सिंह के समान रूतबा हासिल करने की जुगत में लगे विधायक नवजोत सिंह सिद्धू की मंगलवार को जमकर किरकिरी हुई। सिद्धू के करीबियों ने सोमवार को मीडिया में यह खबर फैलाई कि नवजोत सिद्धू को प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने मिलने के लिए बुलाया है। राहुल गांधी ने मंगलवार को नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत के दौरान साफ कर दिया कि उन्होंने सिद्धू को मिलने के लिए नहीं बुलाया है।
पंजाब कांग्रेस की अंतर्कलह पर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह आलाकमान की तीन सदस्यीय समिति से दूसरी बार मिलने गए थे। विवाद का मुख्य कारण सिद्धू द्वारा कैप्टन के कामकाज पर सवाल उठाना है। माना जा रहा था कि आलाकमान दोनों को बुलाकर विवाद का निपटारा करेगा लेकिन हुआ उलट। केवल कैप्टन को ही बुलाया गया और उनकी बात सुनी गई।
सिद्धू को आलाकमान से जब कोई न्योता नहीं मिला तो सोमवार को उनकी राहुल व प्रियंका से मुलाकात की खबर फैला दी गई। यह ऐसा मौका भी था जब आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ में थे। सिद्धू के आम आदमी पार्टी में शामिल होने व मुख्यमंत्री का चेहरा बनाए जाने की खबरें कई दिनों से चर्चा में हैं।