कहा यह देश का अपमान, नक्शे व झंडे वाली जगह को दूध से धोया, फिर पेंट करवाया
अंबाला ।अखिल भारतीय विद्वार्थी परिषद की ओर से सड़क पर देश का नक्शा व झंडा बनाए जाने पर विवाद हो गया। कांग्रेस की ओर से पुलिस को इस मामले की शिकायत देकर नक्शा व झंडा बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिया है। इससे पहले कांग्रेसियों ने सड़क बने नक्शे व झंडे को पहले दूध से धोया। फिर उस पर पेंट किया ताकि राहगीर नक्शे व झंडे पर पैर रखकर न गुजरें। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन ने कहा कि अखिल भारतीय विद्वार्थी परिषद की इस हरकत के कारण देश के झंडे व नक्शे का अपमान हुआ है।
पूर्व पार्षद की ओर से दी गई शिकायत
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद कुलदीप सिंह गुल्लू की ओर से पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि जगाधरी गेट चौक पर किसी ने देश का नक्शा व झंडा बनाया था। बाद पता चला कि यह काम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का है। नक्शे व झंडे से राहगीर गुजर रहे थे। परिषद के पदाधिकारियों की इस हरकत के कारण देश का अपमान हुआ है। उन्होंने बताया कि ऐसे तत्वों के खिलाफ ठोस कार्रवाई होनी चाहिए ताकि उन्हें अपनी हरकत के बारे में मालूम हो सके।
एकजुट कांग्रेसियों ने दूध से धोया
मुख्य चौक पर देश का नक्शा व झंडा बनाए जाने की सूचना के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष एडवोकेट रोहित जैन की अगुवाई में कांग्रेसियों ने पहले दूध से नक्शे व झंडे को धोया। इसके बाद उस जगह पर पेंट कर दिया ताकि कोई भी इसका अपमान न कर सके। जैन ने कहा कि यह पूरी तरह गैरकानूनी है। किसी को भी देश के झंडे व नक्शे का अपमान करने का अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि अगर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो वे अदालत का दरवाजा खटखटाने से पीछे नहीं हटेंगे। मौके पर पूर्व किसान नेता गुलाब सिंह ,पार्षद धर्मपाल चड्ढा, तरुण चुघ, हरजीत सिंह बब्बल, मुकेश शर्मा, जितेंद्र पाल सोढ़ी, मनोज कुमार, मनप्रीत सिंह बॉबी, कशमीरी लाल, किसान नेता गुलाब सिंह, देवराज, मनीष बादल, दमन, किरण राणा, नरेश बादल व आदित्य कपूर भी मौजूद थे।