मुबारकपुर (रफ़्तार न्यूज़ ब्यूरो) : मुबारकपुर में डेराबस्सी हलका इंचार्ज सरदार दपिंदर सिंह ढिल्लो और नगर कौंसिल के प्रधान रणजीत सिंह रेडी दिशा निर्देश के अनुसार मुबारकपुर वार्ड नंबर 2 -3 राजपूत धर्मशाला और वार्ड नंबर 1 की धर्मशाला में डेराबस्सी सरकारी हॉस्पिटल सी एच ओ दीपशिखा की टीम ने पहुंच कर कोरोना टेस्ट कैंप लगाया गया
सी एच ओ दीपशिखा ने बताया कि कोरोना के ज्यादा केस आने के कारण यह कैंप लगाया गया जिसमें लगभग 150 कोरोना टेस्ट सैंपल लिए गए और 26 एंटीजन किए पॉजिटिव नहीं पाए गए सारे आर टी पी सी आर लिए गए जिसकी रिपोर्ट 48 घंटे में आ जाएगी उसके बाद देखा जाएगा कि कितने पॉजिटिव पाए गए
और आशा वर्कर स्टाफ ने घर घर सर्वे करके कोरोना टेस्ट के लिए बुलाया गया इस मौके पर- एमसी बंटी राणा, एमसी सुनील राणा, मुकेश राघव, अमित गुप्ता, संजीव राणा, मंटू लाल , रामपाल वर्मा ,आशा वर्कर स्टॉप उपस्थित थे
