जोधपुर (रफतार न्यूज ब्यूरो): कोरोना से संक्रमित चल रहे एम्स में भर्ती संत श्री आसाराम बापू की सेहत सुधरने का नाम नहीं ले रही। जोधपुर के एम्स में भर्ती संत श्री आसाराम बापू के पेट में अल्सर की शिकायत बताई जा रही है जिसके चलते उन्हें एंडोस्कोपी के लिए एम्स से मथुरादास माथुर अस्पताल लाया गया। खून कम होने के कारण उन्हें कल रविवार को भी 2 यूनिट खून भी चढ़ाना पड़ा था। एम्स के डॉक्टर लगातार उसकी सेहत पर नजर रखे हुए हैं। एंडोस्कोपी के बाद उन्हें फिलहाल वापिस एम्स ले जाया गया है।
पाठकों को बता दें कि एम्स में कोरोना का इलाज करने के साथ ही पेट में दर्द की शिकायत के बाद डॉक्टरों ने उसकी स्वास्थ्य की जांच की थी। उनका खून बहुत ज्यादा कम होने के कारण उन्हें 2 बोतल खून चढ़ाया गया। वहीं उसके पेट में अल्सर की जांच करने के लिए आज एंडोस्कोपी कराने का फैसला लिया। इस पर उसे एंडोस्कोपी के लिए कड़े सुरक्षा घेरे में एमडीएम अस्पताल लाया गया था। फिलहाल एंडोस्कोपी की रिपोर्ट आना बाकि है।
