नंदीग्राम/कोलकाता (रफतार न्यूज ब्यूरो): पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में सबसे हाईप्रोफाइल सीट कही जा रही नंदीग्राम का नतीजा जीत हार के बाद आखिरकार नतीजा आ गया है. पहले कहा जा रहा था कि ममता 1622 वोटों से नंदीग्राम हार गईं हैं। परंतु अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी 1200 वोटों से चुनाव जीत गई हैं जिसका ऐलान चुनाव अधिकारी ने कर दिया गया है. रविवार को मतगणना शुरू होने के बाद से ही लगातार शुभेंदु अधिकारी ने बढ़त बनाई हुई थी लेकिन आखिरी चरण में ममता बनर्जी ने उन्हें पछाड़ दिया.
पश्चिम बंगाल में अब ये साफ हो गया है कि तृणमूल कांग्रेस पार्टी लगातार तीसरी बार सरकार बना रही है. ऐसे में ममता बनर्जी को देशभर के तमाम नेताओं की ओर से बधाई संदेश मिलने लगे हैं.
वहीं केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री को बधाई, ममता दीदी ने पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में अपनी पार्टी की जीत पर उनके अगले कार्यकाल के लिए उन्हें मेरी शुभकामनाएं.