नई दिल्ली ( (रफतार न्यूज ब्यूरो) : एक तो कोरोना उपर से भुकंप लोगों पर खौफ तांडव करने लगा। जैसे ही लोगों को इस बात की सूचना मिली कि असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, भूटान में भूकंप आया है, लोगों के होश उड़ गए।
28 अप्रैल 2021 को पूर्वोत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 पर आए भूकंप का केंद्र असम में तेजपुर के पास था. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन कई इमारतों को काफी नुकसान हुआ. मेघालय, पश्चिम बंगाल, भूटान में भी झटके महसूस किए गए.
इस शक्तिशाली भूकंप के बाद असम के सोनितपुर में सड़क पर दरारें दिखाई दीं. इस भूकंप से नागांव में एक इमारत अपने आस-पास के भवनों की ओर झुक गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी लोगों की कुशलता के लिए प्रार्थना की
असम के सोनितपुर में रात 12 बजे के बाद एक के बाद एक छह बार भूकंप झटके महसूस किए गए।
असम के सोनितपुर में देर रात फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रात 12 बजे के बाद एक के बाद एक छह बार भूकंप झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.6, 2.7, 2.3 और 2.7 रही। रात 12:24 बजे, 1:10 बजे, 1:20 बजे, 1:41 बजे, 1:52 और 2:38 बजे भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की।
असम के गुवाहाटी में भी 28 अप्रैल सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। तेजपुर और सोनितपुर में भी भूकंप के झटके आए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.4 मैग्निट्यूड मापी गई। इस दौरान दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए और अफरातफरी मच गई।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी से मिली जानकारी के मुताबिक, भूकंप के झटके सुबह 7रू51 बजे महसूस किए गए। इस दौरान सोनितपुर में 6.4 मैग्निट्यूड तीव्रता दर्ज की गई। गुवाहाटी और तेजपुर में भी भूकंप के तेज झटके लगे। भूकंप आने की जानकारी मिलते ही लोगों में दहशत फैल गई। वे अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए। वहीं, काफी देर तक अफरातफरी मची रही।
भूकंप के तेज झटकों की वजह से कई इलाकों में दीवारें ढह गईं। वहीं, कई जगह पेड़ भी धराशायी हो गए। भूकंप के कारण काफी नुकसान होने की जानकारी भी मिली। इसके अलावा उत्तर बंगाल और बिहार के कुछ इलाकों में भी भूकंप के झटके लगने की जानकारी मिली।