गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-उत्तर प्रदेश के पंचायत चुनाव के अंतर्गत पहले चरण में हुए मतदान मैं आज ग्राम रिया में विशेष रुप से बड़ी ही शांतिपूर्ण मतदान हुआ मतदान का प्रतिशत 84 परसेंट रहा ग्रामीण लोगों ने बड़ी तादाद में पोलिंग बूथ पर आकर मतदान किया प्रत्याशी सुबह से ही वोटरों को लुभाने का प्रयास प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से करते रहे समाजसेवी एवं भगत सिंह लोक कल्याण समिति के अध्यक्ष जय ठाकुर ने कहा की ग्राम रिया में मतदाता जागरूक हैं उन्होंने दारू और पैसे की प्रलोभन को दरकिनार करते हुए योग्य उम्मीदवारों को वोट दिया है ऐसी हम आशा कर सकते हैं।
