अमृतसर (नरिंदर सेठी) : अमृतसर के थाना रामबाग डिवीज़न-ए के अधीन पड़ती चौंकी के बस स्टैंड में उस समय हड़कंप मच गया जब स्टैंड पर खड़े वाहनों को आग लग गई। कुछ ही पलों में आग इतनी भयानक तरीके से फ़ैल गई कि चंद मिनटों में उसने 20-25 जब्त किए कंडम वाहनों को अपनी लपेट में ले लिया। हालांकि आगे के असल कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के लिए बता दें कि इस स्टैंड पर थाना पुलिस की तरफ से अलग-अलग मामलों में जब्त किए वाहन रखे जाते थे। जब आसपास के लोगों ने भयानक आग की लपटों को देखा तो इस बारे में तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। इसके बाद दमकल विभाग की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। फिलहाल पुलिस की तरफ से मामले की जांच जारी है।