गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-जगदीश सिंह यादव नंदकिशोर मोदी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई, प्रथम, द्वितीय, तृतीय के संयुक्त तत्वावधान में आज विश्व जल दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी. एस. यादव जी की अध्यक्षता में किया गया कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कहा किं जल ही समस्त जीवधारियों के जीवन का मुख्य आधार है । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ पी.एस. यादव ने कहा की हमें जल के संरक्षण के प्रति जागरूक होने की अत्यंत आवश्यकता है वर्तमान में भूजल का अत्यधिक दोहन बहुत ही घातक सिद्ध होना शुरू हो गया है अतः हमें सचेत हो जाने की आवश्यकता है इस अवसर पर प्रवक्ता डॉक्टर अखिलेश विक्रम जय सिंह टोली नायक अनीता वर्षा रिंकल देवलिया मुस्कान वर्मा लाली प्रियंका मनीषा भारती काजल पियूस सेंगर नमन पटेल सहित समस्त स्वयंसेवक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
