पटियाला (रफ़्तार न्यूज़ ब्यूरो) : पटियाला में कोरोना का कहर लगातार देखने को मिल रहा है आज फिर पटियाला में 164 करोना के नए मामले सामने आए हैं, पटियाला की प्रसिद्ध थापर टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के 16 छात्र भी करोना पोस्टिव पाए गए, ज्यादा जानकारी देते हुए सेहत विभाग के डॉ सुमित सिंह ने बताया कि पिछली बार से ज्यादा पटियाला में रोजाना करो ना मरीजों की गिनती बढ़ रही है। पटियाला शहर के कई जगहों पर माइक्रो कंटोनमेंट जॉन बना दिए गए हैं। डॉ सुमित ने बताया कि थप्पड़ इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट के भी सोना छात्र आज करोना पॉजिटिव पाए गए हैं इंस्टीट्यूट के दो होटलों को माइक्रो कंट्रोनमेंट में जोन में तब्दील कर दिया गया है। डेढ़ सौ के करीब छात्रों के सैंपल लिए गए हैं जिनकी रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। डॉ सुमित ने बताया कि बढ़ते मामले चिंता का विषय है। सभी को सतर्क रहने की जरूरत है। बेवजह बाहर घूमने खाने-पीने से परहेज करें। डॉ सुमित सिंह ने बताया कि आने वाली कल की रिपोर्टों में मामले और भी बढ़ सकते हैं।
