छिंदवाड़ा(भगवानदीन साहू)– संस्कृत पुस्तौकौन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशारामजी आश्रम एवं श्री योग वेदांत सेवा समिति के साधक भाईयों ने आज महाशिवरात्रि के पावन पर्व में सैकड़ों लोगों को निःशुल्क छाछ वितरण की । छाछ एक औषधीय पेय है। मन्दिरों से आने जाने वाले श्रृध्दालु भक्तों के स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुये निःशुल्क छाछ का वितरण किया । गतवर्ष लॉकडाउन के दौरान भी समिति के साधकों ने हजारों की संख्या में कोरोना योध्दाओं को आयुर्वेदिक चाय और छाछ का वितरण किया , जो पुरे जिले में चर्चा का विषय रहा । इस वर्ष पर्यावरण प्रदूषण के कारण गर्मी अपने तीखे तेवर अभी से दिखा रही है। आम लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये प्रशासन के दिशा निर्देशों के तहत् समिति प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी स्टॉल लगाकर बस स्टेंट पर छाछ वितरण करने का प्रयास करेंगी । आज की छाछ सेवा में सैकड़ों लोग लाभांवित हुयें । इस दैवीय कार्य में समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई , खजरी आश्रम संचालक जयराम भाई , युवा सेवा संघ के नितिन डोईफोडे , सोमनाथ पवार , गुरूकुल से सुशील सिंह परिहार , M. R. पराड़कर , धनाराम सनोडिया , रामदास भाई , भुपेश पहाड़े , ओमप्रकाश डेहरिया , अंकित ठाकरे , मुख्य रूप से उपस्थित थे।
