Breaking News
Home / देश / विजीलैंस द्वारा पी.एस.पी.सी.एल. का सहायक जे.ई. 20,000 रुपए रिश्वत लेता काबू

विजीलैंस द्वारा पी.एस.पी.सी.एल. का सहायक जे.ई. 20,000 रुपए रिश्वत लेता काबू

संगरूर (रफ़्तार न्यूज़ ब्यूरो) : विजीलैंस ब्यूरो पंजाब द्वारा आज पी.एस.पी.सी.एल सब-डिविजऩ चीमा, जि़ला संगरूर में तैनात सहायक जे.ई. जसपाल सिंह को 20,000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ काबू किया गया।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए विजीलैंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त सहायक जे.ई. को मलकीत सिंह, निवासी गाँव भ_लां, जि़ला बरनाला की शिकायत पर 20,000 रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ़्तार किया गया है।
शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो को अपनी शिकायत में दोष लगाया कि उक्त सहायक जे.ई. द्वारा गाँव सतौज में उसकी बहन के घर के नज़दीक बिजली का नया ट्रांसफॉर्मर लगाने के बदले 50, 000 रुपए की माँग की गई है।
विजीलैंस द्वारा शिकायत की पड़ताल के उपरांत उक्त सहायक जे.ई. को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में पहली किश्त के तौर पर 20,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए पकड़ लिया।
प्रवक्ता ने बताया कि उक्त दोषी के खि़लाफ़ भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत विजीलैंस ब्यूरो के थाना पटियाला में मुकद्दमा दर्ज करके अगली कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के नये प्रधान, 4 कार्यकारी प्रधान होंगे, रफतार न्यूज की ख़बर पर एक बार फिर से मोहर

दिल्ली, 18 जुलाई (रफतार न्यूज ब्यूरो)ः रफतार न्यूज की ख़बर पर एक बार फिर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');