गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-जगदीश सिंह यादव नंदकिशोर मोदी महाविद्यालय मैं संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रथम द्वितीय तृतीय के सात दिवसीय शिविर तीसरे दिन आज यातायात जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने यातायात के प्रति जागरूक करने के लिए एक रैली का आयोजन किया तत्पश्चात यातायात जागरूकता पर एक व्याख्यान प्रतियोगिता रखी गई निर्णायक मंडल में वरिष्ठ स्वयंसेवक सत्यम सोनी एवं अनीता रही उत्कृष्ट विचार रखने के लिए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने रिंकल,भारती वर्षा भानमती को पुरस्कृत किया।उन्होंने कहा कि हमें यातायात नियमों का पालन करना चाहिए और रोड पर अत्यधिक स्पीड में वाहन चलाना घातक है। हमें सामान्य रूप से गाड़ी में हॉर्न एवं हेलमेट इत्यादि जरूरी बातों का ध्यान रखना चाहिए। कार्यक्रम में टोली नायक वर्षा,मुस्कान,लाली, भारती,प्रियंका,मनीषा, सिवानी,शिवांगी,पूनम,मौसम,वर्षा विश्वकर्मा, समीम, अंजली,भानमती, पियूष ने अपने विचार व्यक्त किए।अंत समस्त स्वयंसेवकों ने कम भौतिक संसाधनों में तैयार किए गए भोजन बैंगन भर्ता एवं गकरियों का सेवन किया ।कार्यक्रम का संचालन छत्रपति शिवाजी टोली के नायक सुभाष साहू ने किया एवं आभार प्रदर्शन मणिकर्णिका टोली के नायक रिंकल देवलिया ने किया।
And third, because of its toxic effect on mitochondria, which are key components in most cells, high homocysteine can lead to a buildup of free radicals in the body. cialis pills Or, if you prefer, you can speak with a clinician about using NSAIDs or any other destination that works for you.