गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-जगदीश सिंह यादव नंदकिशोर मोदी महाविद्यालय में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम द्वितीय तृतीय के विशेष शिविर का शुभारंभ बहुमंजिला उच्च प्राथमिक विद्यालय नारायणपुरा में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी. एस. यादव की अध्यक्षता मैं हुआ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में बहुमंजिला उच्च प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य अवधेश कुमार खरे उपस्थित रहे कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यक्रम अधिकारी डॉ अखिलेश विक्रम ने सात दिवसीय शिविर की आख्या प्रस्तुत की तत्पश्चात अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ पी.एस. यादव ने कहा की राष्ट्रीय सेवा योजना का ध्येय छात्र छात्राओं में समाज सेवा की भावना पैदा करना है।इस भावना का सूत्र वाक्य एनएसएस का द्येय वाक्य “मुझको नहीं तुमको” है।तत्पश्चात छात्र-छात्राओं को टोलियों में विभाजित किया गया। फिर सभी ने टोली नायको के दिशा निर्देश के अनुसार श्रमदान सफाई अभियान किया। कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी रश्मि गुप्ता अनूप अवस्थी टोली नायक अनीता, रिंकल देवलिया, वर्षा, सुभाष साहू, सत्यम सोनी विनय, गजेंद्र सिंह , पियूष सेंगर नमन पटेल, ताशिन,अनुराग अग्रवाल,करिश्मा शीलू सोनिया पूनम पाल,सहित समस्त स्वयंसेवक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
