Breaking News
Home / देश / देश में 61 करोड़ तथा जिले में 7 लाख माता पिता पूजे गये

देश में 61 करोड़ तथा जिले में 7 लाख माता पिता पूजे गये

 

छिन्दवाड़ा(भगवानदीन साहू):- परम पूज्य संत श्री आशाराम जी बापू की प्रेरणा से विश्व के 167 देशों में मनाया जाने वाला मातृ पितृ पूजन दिवस की धूम जिले सहित पूरे देश में रही। श्री योग वेदंात सेवा समिति के तत्वाधान में देश भर में जगह-जगह कार्यक्रम संपन्न हुये। युवाओं में ,बच्चों में तथा विद्यार्थियों में अच्छे संस्कारों का सिंचन हो माता पिता के प्रति पूज्य भाव प्रकट हो । इस नियमित प्रतिवर्ष यह आयोजन सम्पन्न कराये जाते हैं। देश की अनगिनत शैक्षणिक संस्थाऐं एवं कई धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समिति ने देश में कार्यरत 2200 समितियों को जिम्मेदारी सौंपी थी। कोविड-19 के कारण एक माह पूर्व ही आयोजन सम्पन्न हो रहे थे। आज संत श्री आशाराम जी गुरूकुल में भव्य आयोजन सम्पन्न हुआ ,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश केशवप्रसाद तिवारी ,भाजपा प्रदेश महामंत्री कन्हईराम रघुवंशी ,जिला भाजपा अध्यक्ष विवेक बंटी साहू ,मुस्लिम समाज के रिजवान कुरैशी ,सिख समाज के कुलदीप सिंह अरोरा ,राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेश साहू ,गायत्री परिवार के ओमप्रकाश साहू , साध्वी रेखा ,साध्वी प्रतिमा ,पवार समाज के प्रमुख हेमराज पटले ,जैन समाज अध्यक्ष अभय जैन ,दीपक खंडेलवाल ,पत्रकार आर.एस.वर्मा ,गोविन्द चैरसिया आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सभी मुख्य अतिथियों ने आयोजन की जमकर सराहना की तथा अपने -अपने उदगार व्यक्त किये। इस भव्य आयोजन हेतु सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के प्रेषित पत्र पर ,महामहिम
राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री पूर्व में आदेशित कर चुके हैं। इस वर्ष महासचिव संयुक्त राष्ट्रसंघ को भी प्रार्थना पत्र प्रेषित किया ,जो प्रक्रिया में है। समिति से प्राप्त जानकारी ज्ञात हुआ कि महीने भर जगह -जगह देश भर में हुये आयोजनों में लगभग 61 करोड़ तथा जिले में 7 लाख से अधिक माता पिता पूजे गये। देश में सम्पन्न हुये आयोजन में संस्कृत पुस्तौकोन्नति सभा द्वारा संचालित संत श्री आशाराम जी आश्राम खजरी का सहयोग सराहनीय रहा । इस दैवीय कार्य में समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ,खजरी आश्राम के संचालक जयराम भाई ,गुरूकुल की संचालिका दर्शना खट्टर ,महिला उत्थान आश्राम की संचालिका साध्वी नीलू बहन ,युवा सेवा संघ के अध्यक्ष दीपक डोईफोडे ,प्राचार्य विवेक शर्मा आदि ने अपनी -अपनी सेवाऐं दी। समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई ने भव्य आयोजन के लिये महामहिम राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री व अन्य राज्यों के मुख्यमंत्रियों कई जिला कलेक्टरों जिन्होंने प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग किया । सभी को साधुवाद दिया साथ ही स्थानीय मीडिया का भी साधुवाद प्रदान किया।

 

About admin

Check Also

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई साप्ताहिक बैठक

गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई गुरसरांय की पहली साप्ताहिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');