गुरसराय, झाँसी(डॉ.पुष्पेंद्र सिंह चौहान)- जे एन महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने ग्राम सेमरी में सच्चे प्रेम दिवस के रूप में माता-पिता का पूजन कर सच्चा प्रेम दिवस मनाया पूर्णतः शास्त्रीय विधि-विधान से हुए पूजन में बच्चों ने अपने माता पिता के मस्तक पर शास्त्रोक्त विधि से मंत्रोचार के साथ तिलक लगाया तत्पश्चात पुष्पा हार पहना ये एवं आरती उतारी तथा परिक्रमा कर एक-दूसरे का मुंह मीठा किया। टोली नायक प्रिंसी के संयोजन में हुए इस कार्यक्रम में गांव के सभी माता-पिता अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कार्यक्रम के संबंध में प्रिंसी ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष 14 फरवरी को मातृ पितृ पूजन कर मनाया जाता है। कार्यक्रम में टोली नायक सत्यम सोनी अतुल नामदेव नमन पटेल सहित समस्त अभिभावक माता-पिता उपस्थित रहे।
