Breaking News
Home / Breaking News / सब्जी विक्रेताओं के पक्ष में प्रदर्शन

सब्जी विक्रेताओं के पक्ष में प्रदर्शन

पटियाला(रफ़्तार न्यूज़ ब्यूरो):आम आदमी पार्टी (आप) के पटियाला शहरी नेता कुंदन गोगी ने आज सब्जी मंडी पटियाला में नगर निगम द्वारा की गई कार्रवाई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक भी उपस्थित थे। नेता गोगिस ने कहा कि ये रेहड़ी मछुआरे यहाँ सब्जियाँ बेचकर जीवन यापन करते थे। उन्होंने कहा कि राघोमजरा में पार्किंग की अच्छी सुविधा थी, लेकिन कुछ स्थानीय कांग्रेसी नेता जिनके घर इस मंडी के बहुत करीब हैं, ने इन गरीबों को अपने निजी लाभ के लिए धकेल दिया है। गोगिस ने कहा कि लोग आने वाले चुनावों में इस दबाव का जवाब देंगे। इस अवसर पर कुंदन गोगिया राजिंदर मोहन सुशील मिड्डा राजबीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष,
सिमरनप्रीत सिंह, करमजीत सिंह तलवार, घुमन सिंह फौजी, पुनीत बुधिराज, विनय सरवरिया, प्रेम पाल ढिल्लों, शाम लाल शर्मा, रजत जिंदल, सिमरन मिड्डा, सूबेदार सुरजन सिंह, जगतार सिंह तारी आदि उपस्थित थे।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू बने पंजाब कांग्रेस के नये प्रधान, 4 कार्यकारी प्रधान होंगे, रफतार न्यूज की ख़बर पर एक बार फिर से मोहर

दिल्ली, 18 जुलाई (रफतार न्यूज ब्यूरो)ः रफतार न्यूज की ख़बर पर एक बार फिर से …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');