गुरसराय, झांसी(डॉ. पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-जगदीश सिंह यादव नंदकिशोर मोदी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने आज नगर में वृद्ध आश्रम जाकर वृद्ध माता पिता का पूजन किया पूर्णतः शास्त्रीय विधि-विधान से हुए इस पूजन कार्यक्रम में सर्वप्रथम मंत्रोच्चार के साथ तिलक एवं पुष्पाहार पहनाये तत्पश्चात सभी ने वृद्ध माता-पिता ओं की परिक्रमा की परिक्रमा के पश्चात शुभाशीष ग्रहण किए इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन कर रहे डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि मातृ पितृ पूजन की परंपरा प्राचीन काल से चली आ रही है लेकिन आधुनिक युग में आध्यात्मिक क्रांति के अग्रदूत संत श्री आसाराम जी बापू ने 10 साल पूर्व 14 फरवरी को माता पिता पूजन की परंपरा की पुनर्स्थापना की थी उसी का निर्वाह करते हुए आज प्रेम दिवस के रूप में इन वृद्धजनों का पूजन किया गया है कार्यक्रम में टोली नायक रिंकल देवरिया टोली नायक अनीता वर्षा भानमती छत्रपति शिवाजी टोली के नायक सुभाष साहू नमन पटेल पीयूष सिंगर मुस्कान वर्मा काजल अग्रवाल शिवांगी करिश्मा लाली मनीषा सरिता निशा डोली दीक्षा शिवानी कथा टोली कोऑर्डिनेटर अतुल कुमार सहित समस्त स्वयंसेवक छात्र छात्राएं सहभागी रहे कार्यक्रम के अंत में वृद्ध आश्रम के व्यवस्थापक श्री जितेंद्र कुमार व्यास ने सभी को आभार व्यक्त किया।
