गुरसराय, झांसी (डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह चौहान)-जगदीश सिंह यादव नंदकिशोर मोदी महाविद्यालय में आज ऊर्जा संरक्षण से संबंधित एक कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यशाला में पेट्रोलियम संरक्षण अनुसंधान संघ की प्रशिक्षक प्रीति त्रिपाठी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को बताया गया कि हमारा जीवन सुबह जगने से लेकर रात को सोने तक ऊर्जा पर निर्भर है और ऊर्जा के स्रोत सीमित है आता हमें ऊर्जा संरक्षण पर बल देना चाहिए। उन्होंने टेलीविजन के माध्यम से बच्चों को वीडियो द्वारा ऊर्जा संरक्षण के महत्व से अवगत कराया कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी.एस. यादव ने की ऊर्जा संरक्षण के महत्व को लेकर हुई इस परिचर्चा में राष्ट्रीय सेवा योजना के टोली नायक सुभाष साहू अनीता जूली भानुमति रिंकल देवी कुमारी अंकिता निशा सरिता प्रीतिका अतुल कुमार पियूष सेंगर सहित एनएसएस की सभी स्वयंसेवक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने सभी का आभार व्यक्त किया।
