गुरसराय, झांसी (डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-आज ग्राम अस्ता में जे. एन. महाविद्यालय गुरसराय की राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेवक छात्र छात्राओं ने 14 फरवरी मातृ पितृ पूजन दिवस के उपलक्ष में माता पिता पूजन का वृहद कार्यक्रम आयोजित किया कार्यक्रम में लगभग आधा सैकड़ा माता-पिता का पूजन किया गया। पूर्णता शास्त्रीय विधि-विधान से कराए गए पूजन में सर्वप्रथम बच्चों ने माता-पिता को तिलक लगाकर पुष्पाहार पहनाए तत्पश्चात परिक्रमा की एवं आरती उतारी संस्कारों के सिंचन हेतु किए गए इस कार्यक्रम में विशेष रुप से वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि माता-पिता धरती के भगवान होते हैं उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों में भी कहा गया है कि सारे तीर्थ और देवताओं का निवास माता-पिता में होता है अतः हमें अपने माता-पिता का आदर करना चाहिए उन्हें वृद्ध आश्रम में नहीं धकेलना चाहिए। मातृ पितृ पूजन के इस कार्यक्रम में रघुनंदन गोमती, रमेश चंद गिरिजा देवी, मुन्नालाल शीला देवी, प्रमोद कुमार राजकुमारी, गिरीश कुमार मालती, इत्यादि माता-पिता का पूजन हुआ एवं इस कार्यक्रम के आयोजक मंडल में प्रमुख रूप से रविता प्रीतिका नीरज सरिता अंकिता निशा मनीषा मुस्कान का सहयोग रहा। अंत में दिनेश दिखित ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया।
