छिन्दवाड़ा( भगवान दीन साहू)- सामाजिक कार्यकर्ता भगवानदीन साहू के नेतृत्व में अन्य धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों ने मिलकर महासचिव संयुक्त राष्ट्रसंघ न्यूयार्क के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सोपकर पूरे विश्व में 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाये जाने की मांग की – ज्ञापन में बताया की सनातन संस्कृति मै माता-पिता को भगवान का दर्जा है। माता-पिता के प्रति पूज्य भाव प्रदर्षित हो इस उद्देष्य के निमित 14 फरवरी को प्रतिवर्ष भारत सहित विश्व के 167 देश में मातृ-पितृ पूजन दिवस का अयोजन किया जाता है। विद्यार्थीयों में बच्चों में अच्छे संस्कारों का सिंचन माता-पिता से ही होता हैं। विद्यार्थी हमारा भविष्य है। बचपन से ही उचित शिक्षा दीक्षा एवं संस्कारों की आवष्यकता होती है। भारत में लगभग 60 करोड़ लोग प्रतिवर्ष 14 फरवरी को मातृ-पितृ पूजन दिवस मनाते है। पूरे विश्व में लगभग दो अरब से अधिक लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेते है। इस कार्यक्रम हेतु भारत के महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री भी इस संबंध में केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय को आदेषित कर चुके है। बहुत सी राज्य सरकारे एवं कई जिला कलेक्टर भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से मद्द करते है। बच्चों के अच्छे संस्कारों एवं ऐसे आयोजनों के कारण हमारे देेेस में वृध्दाश्र्रमों की अधिकता नहीं हैै। बच्चें डिपरेषन का शिकार भी नहीं होते है। विश्व के अन्य देषों में फादर्स डे एवं मदर्स डे मनाया जाता है। जिसमें उनके माता-पिता से बच्चों के मुलाकात का दिन निष्चित होता है। इसमें कई परेषानियाॅं होती है। मातृ-पितृ पूजन जैसे आयोजनों की वजह से हमारे देष का अपराधिक ग्राफ बहुत कम है, तथा बच्चें निरोगी और स्वस्थ्य रहते है। भारत संतो एवं महापुरूष की जन्म स्थली है। पूज्य ईषा मसीह ने भारत में रहकर ही योग और ध्यान सीखा ऐसे उल्लेख मिलता है। विष्व के समस्त विद्यार्थी सनातन संस्कृति का अनुषरण कर मजबुत एवं निरोगी बनें, और विष्व के विकास में भागीदार हो, इस लिए 14 फरवरी को पूरे विष्व में मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन करवाया जायें। आपके अंतर्गत लगभग 193 देष आते है। जिससे अनगिनत लोग लाभांवित हो सकते है। संयुक्त राष्ट्रसंघ से मांग की गयी। ज्ञापन देते समय साध्वी रेखा बहन, साध्वी प्रतिमा बहन, समिति के अध्यक्ष मदनमोहन परसाई, षिक्षाविद विषाल चउत्रे, आधुनिक चिंतक हर्षुल रघुवंषी, कुन्बी समाज के युवा नेता अंकित ठाकरे, राष्ट्रीय बजरंग दल के नितेष साहू, पवार समाज के प्रमुख हेमराज पटले, युवा सेवा संघ के नितिन डोईफोडे, सोमनाथ पवार, ओमप्रकाष डेहरिया आई.टी.सेल के प्रभारी, भूपेष पहाड़े, कलार समाज के प्रतिष्ठित सुजीत सूर्यवंषी, अखिल भारतीय नारी रक्षा मंच से दर्षना खट्टर, छाया सूर्यवंषी, करूणेष पाल, शंकुन्तला कराड़े, वनीता सनोड़िया, योगिता पराड़कर, डाॅ. मीरा पराड़कर शरदा भोजवानी, सुमन दोईफोडे, आदि मुख्य रूप से उपस्थित थें।
