छिन्दवाड़ा(सुुशील सिंह )- स्व. श्री महेन्द्र कुमार जैन (मिन्दू भैया) की स्मृति में जिला बैडमिंटन संघ छिन्दवाड़ा द्वारा जिले के उभरते खिलाड़ियों के लिए जिला जूनियर सिनीयर, बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2021 का आयोजन का आयोजन गोयल परिवार द्वारा स्थानीय स्टेडियम ग्राउंड स्थित बैडमिंटन हाॅल में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के तीसरे दिन 14 जनवरी को जिले के प्रतिष्ठित खिलाड़ी अपूर्व आगे्र, आषय करडे़, अक्षय मक्कड़, आदेष आग्रे, अभिनव साहू, ने फाइनल में स्थान निष्चित किया। महिला डबल्स मंे कन्हान की मोनिका सिंग व अमरिषा सिंग, ने भाविका तिवारी व पाटर्नर प्रतिक्षा लहरे को फाइनल में 2-0 से पराजीत किया। जूनियर वर्ग में आगम जैन, पार्थ हरवानी, अनुभव साहू, अनुज अंतिम चक्र में पहुचें। आज खेले गये मुख्य मुकाबले में पेंच कन्हान व छिन्दवाड़ा की टीमों का दवदबा कायम रहा। 60 वर्ष से अधिक आयु के बुजुर्ग वेटरन्स वर्ग के मुकाबले खेले गये जिसमें एम.एम. सिंग, टी.आर. यादव, विजय पवार, आर. एस. नेमा, एस.एल. खत्री, एस.एस. सालोटकर, अनिल सिंग, नरेन्द्र बाघमारे ने अपने – अपनेे ग्रुप में उत्कृष्ट प्रदर्षन कर फाईनल में । वहीं महिला वर्म में समीक्षा, प्रतिक्षा, आयुषी, मोनिका, भाविका, सुहानी का प्रदर्षन उल्लेखनीय रहा इन सभी महिला खिलाड़ियों ने अपने-अपने ग्रुप के अंतिम चक्र में प्रवेष कर लिया है। स्पर्धा अध्यक्ष अक्षित गोयल व सचिव जावेद खान ने बताया कि, 15 जनवरी को 3 बजे से सिनियर वर्ग के फाइनल मुकाबले खेले जावेंगे, जबकि इसी दिन मैच के उपरांत विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को पुरूस्कृत किया जावेगा। समापन समारोह कार्यक्रम में जिले के वरिष्ठ अधिकारीगण, आॅलम्पिक संघ व जिला बैडमिंटन संघ के पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। आज खिलाड़ियों के उत्वाह वर्धन हेतु अंषुल गोयल अर्पित नेमा, सरवेन्द्र सिह सेंगर, मुकेष चैरसिया, एस.आई. खान विषेष रूप से उपस्थित थें, सभी अतिथियों फाइनल में पहुचें खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्षन की शुभकामनाऐं दी। स्पर्धा प्रमुख निर्णायक के रूप में महाराष्ट्र के विक्की पवार, जावेद खान, रतनेष दुबे, पियुष जाधव, कु. मेखिला सरवैया, अपनी सेवाऐं दे रहंे है।
