पटियाला (रफ़्तार न्यूज़ ब्यूरो) :- अनन्त श्री विभूषित जगद्गुरु पंचानंद गिरी जी महाराज धर्माधीष श्री हिन्दू तख्त एवं हिन्दू सुरक्षा समिति प्रमुख जगद्गुरु श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा पीठाधीश्वर श्री काली माता मंदिर पटियाला माँ कामाख्या देवी आसाम श्री ज्वाला देवी हिमाचल जी के आदेश अनुसार हर साल की तरह इस साल भी श्री आदि शंकराचार्य जी के मार्ग पर चलते हुए 2500 वर्ष पहले श्री आदि शंकराचार्य जी द्वारा स्थापित श्री हिन्दू तख्त का स्थापना दिवस मनाया गया श्री हिन्दू तख्त के स्थापना दिवस के उपलक्ष श्री हिन्दू तख्त अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा समिति श्री शिव शक्ति सेवा दल लंगर चेरिटेबल ट्रस्ट श्री कल्याणी माता गौशाला चेरिटेबल ट्रस्ट अखिल भारतीय जागरण सुधार मण्डल की और से माता जी का भजन कीर्तन व सम्मान समारोह आयोजन श्री शिव शक्ति लंगर चेरिटेबल ट्रस्ट के लंगर भवन के साथ हाल नं 2 में रखा गया
इस शुभ अवसर पर जगद्गुरु पंचानंद गिरी जी के आदेश अनुसार आए विशेष रूप आए श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के श्री श्री 1008 महामण्डलेश्वर श्री अशोक नाथ गिरी जी महाराज ने माता जी की ज्योति प्रचंड की फिर महाराज जी ने माता जी का भजन गाया और उसके बाद महाराज जी का सभी पदाधिकारियों ने सम्मान चिन्ह देकर महाराज जी को सम्मानित किया और उन्होंने बताया की हमे ऐसे धार्मिक व अध्यात्मिक आयोजन करते रहना चाहिए अशोक नाथ गिरी जी महाराज ने ट्रस्ट व तख्त और समिति पदाधिकारियों को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया
इस अवसर पर स्वतंत्र राज पासी मुख्य सलाहकार श्री हिन्दू तख्त ने बताया की हमें अपने हजारो व् सेकड़ो सालों पहले का इतिहास देखना चाहिए जो हमारे ग्रंथ में संस्कृत की पाठशाला गुरु कुल विश्वविद्यालय होते थे और संस्कृत पाठ पढ़ाते थे जिसके कारन हमारी आध्यात्म की और रुची रहती थी और रोजाना हमे सुबह शाम आस पास के मन्दिरो में जाकर पूजा पाठ आरती करनी चाहिए
इस अवसर पर जयदीप नन्नी प्रचारक हिन्दू सुरक्षा समिति ने बताया श्री आदि शंकराचार्य जी के मार्ग पर चलते हुए 2500 वर्ष पहले श्री आदि शंकराचार्य जी द्वारा स्थापित श्री हिन्दू तख्त के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में भजन कीर्तन व् सम्मान समारोह रख कर स्थापना दिवस मनाया गया श्री हिन्दू तख्त से सम्बंधित 300 से ज्यादा संस्थाएँ काम रही है श्री हिन्दू तख्त की और से देश विरोधी और धर्म विरोधीयो के उपर हमेशा नकेल कसता आया है पंचकूला से महामण्डलेश्वर श्री अशोक नाथ गिरी जी महाराज ,लाली भास्कर पंजाब प्रमुख कपूरथला ,जगजीत लक्की जिला प्रमुख जलन्धर ,सुरभी वर्मा महिला विंग अमृतसर विशेष रूप से पहुंचे
इस अवसर पर तख्त व् समिति नेता स्वतंत्र राज पासी अश्वनी गर्ग भगवान दास मेहता जयदीप नन्नी करन मौदगिल अश्वनी शर्मा सुरिंदर गोयल वरिंदर मौदगिल मंजू शर्मा सोनिया बघेल मन्नू बाबा कैलाश शर्मा राकेश ठाकुर पंडित नरेष शर्मा राजू बाबा सौरव सूद उमेश ठाकुर अंजलि कोर गौरव राजपूत लविश बंसल आयुष शर्मा आदि मौजूद रहे