भियाङ (शिव) – भियाङ मुख्यालय से शिव रोङ पर महादेव हार्डवेयर कि दुकान से लोहे के 2 इंची पाइप लेते वक्त पुराने पाईप साफ करने कि नियत से जमीन पर खङा करने के दौरान उपर से गुजर रही शिव से भियाङ को जोङने वाली 33kv लाइन से टच होने से करन्ट फैल गया जिससे विशनाराम निवासी पौषाल बेहोश होकर गिर गये। मौके से गुजर रहे लोगो ने राजकीय चिकित्सालय भियाङ पहुंचाया, जहां डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया
Check Also
मुख्यमंत्री द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट, 1988 से पहले वाले नंबर बंद करने का फैसला
वी.आई.पी. संस्कृति के ख़ात्मे और ग़ैर-कानूनी गतिविधियों को रोकने के लिए उठाया कदम चंडीगढ़ (रफ़्तार …