प्रेस विज्ञप्ति:- आज दिनांक 22-11-2020, वार-रविवार को प्राचीन एवं नयी श्री गौशाला भादरा (राज.) में श्री गोपाष्टमी महोत्सव बहुत ही हर्ष एवं उल्लास के साथ बनाया गया, गौपुजन एवं यज्ञ-हवन का आयोजन पंडित श्री सीताराम जी शर्मा के सानिध्य में मुख्य यजमान के तौर पर श्रीमती सावित्री देवी महिपाल धर्मपत्नी स्व. श्री लक्ष्मीनारायण महिपाल(तेल मील वाले) एवं ओमप्रकाश जी गोयल डोभीवाला सपरिवार उपस्थित हुये….. उसी के साथ प्रमुख समाजसेवी मांगीलाल जी मंगालीवाले, गौरीशंकर जी चाचाण, रतन लाल जी गोयनका, श्री गोशाला अध्यक्ष दयानन्द जी खोखेवाला, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर जी गोयनका, सचिव सुभाष जोगीवाला, मैनेजर राकेश नुआवाला,एवं उमेश महिपाल, विशाल मंगालीवाले,जे. पी. राजगढिया, प्रेम गोयनका, राधेश्याम गोल्याण,दीनानाथ गोल्याण, अरविन्द चाचाण, शिव सर्राफ, प्रवीण धीरवासिया, श्याम लाल जी सोनी, रामेश्वर जी बासीडा, मुरली शर्मा, निरजंन गोल्याण, महावीर खदरीया,मयक चाचाण, अंजनी खदरीया, इंद्र चाचाण, मनोज धेऊवाला, श्याम लाल खदरीया, अजय टेलटीया, रामनिवास खदरीया, गौरीशंकर वर्मा, संजय खदरीया, प्रदीप खदरीया, हरिप्रकाश शर्मा, नरेश मित्तल, दिनेश शर्मा, कमल सैनी, जयराम जी सिंधी, जे. पी. चाचाण, संजय गोल्याण, डा. नेगी, प्रभु स्वामी, शंकर महिपाल, संदीप गोयल, बजरंग शर्मा, जगदीश जी खोखेवाला (थानेदार), कपिल जी शास्त्री, सुभाष जी शर्मा, बृजलाल खोखेवाला, युवराज टेलटीया, दिपेश, नेहुल, कपिल बंसल, मुरारीलाल शर्मा, मदन लाल, शिवम्, फुसाराम बिजारणीया, उपाध्यक्ष महावीर लुहारी वाले (MP) एवंव नगर के समस्त गौसेवक तथा समाजसेवी उपस्थित रहें…. गौसेवा में दान एवं सहयोग की कड़ी में कडी श्रीमती सावित्री देवी महीपाल ने एक लाख रुपये, श्री मांगीलाल जी मंगालीवाले ने 51000/-, स्व. श्री ठाकरमल गोयनका परिवार ने 31000/-, श्री गौरीशंकर जी चाचाण 21000/- तथा अन्य दानदाताओं ने मुक्त हस्त से सहयोग एवं दान किया……. इस के बाद पुरे भादरा नगर में गौ-फेरीयो का आयोजन किया गया, जिसमें हर घर से नकद तथा अनाज से सहयोग के रुप में प्राप्त हुआ…..
