जैसलमेर (रफतार न्यूज ब्यूरो): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के जैसलमेर बॉर्डर पर लोंगेवाला पोस्ट पर जवानों के साथ दिवाली मनाई. इस दौरान पीएम मोदी ने जवानों को संबोधित किया. मोदी के साथ बीएसएफ के महानिदेशक राकेश अस्थाना, सीडीएस जनरल बिपिन रावत, सेना प्रमुख एमएम नरवणे और एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया भी जवानों के बीच पहुंचे. 2014 में कार्यभार संभालने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर साल जवानों के साथ दिवाली मनाते हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, कि मां भारती की सेवा और सुरक्षा में 24 घंटे डटे रहने वाले आप सभी वीरों को मेरी और 130 करोड़ देशवासियों की तरफ से दिवाली की बधाई. आप हैं तो देश है, देश के लोगों की खुशियां हैं, देश के ये त्योहार हैं.
उन्होंने आगे कहा, आप भले बर्फीली पहाड़ियों पर रहें या फिर रेगिस्तान में, मेरी दिवाली तो आपके बीच आकर ही पूरी होती है. आपके चेहरों की रौनक देखता हूं, आपके चेहरे की खुशियां देखता हूं, तो मुझे भी अनेक गुना खुशी होती है.