Breaking News
Home / दिल्ली / भारत में 24 घंटे में कोरोना के मिले करीब 97 हजार मरीज, 1174 मौतें, अब तक 52.14 लाख केस

भारत में 24 घंटे में कोरोना के मिले करीब 97 हजार मरीज, 1174 मौतें, अब तक 52.14 लाख केस

दिल्ली।(ब्यूरो) देश में कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या 52 लाख के पार हो गई है. 24 घंटे में कोरोना के 96 हजार 424 मरीज मिले. गुरुवार को 1174 मरीजों की जान गई और 87,778 लोग रिकवर हुए. इसके साथ ही मरीजों की संख्या 52 लाख 14 हजार 678 हो गई है. वहीं, 41 लाख 12 हजार 552 मरीज ठीक हो चुके हैं. कोरोना से अब तक 84,372 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या एक्टिव केस से चार गुना ज्यादा है. फिलहाल देश में एक्टिव केस 10 लाख 17 हजार 754 हैं.

दुनिया में 60 फीसदी लोगों की जान सिर्फ छह देशों में गई है. ये देश हैं- अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत, ब्रिटेन, इटली. दुनिया के चार देशों (अमेरिका, ब्राजील, मैक्सिको, भारत) में 70 हजार से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. इन चार देशों में कुल 4.30 लाख लोगों की जान गई है, ये संख्या दुनिया में मौतों की कुल 52 फीसदी है. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है. यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.

महाराष्ट्र में गुरुवार को 24 हजार 619 नए मामले सामने आए. इसी के साथ यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 लाख 45 हजार 840 हो गई है. राहत की बात है कि इनमें 8 लाख 12 हजार 354 लोग ठीक हो चुके हैं. अभी 3 लाख 1 हजार 752 मरीजों का इलाज चल रहा है, जबकि 31 हजार 351 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में 468 संक्रमितों ने दम तोड़ दिया.

अब तक लखनऊ में सबसे ज्यादा 560 लोगों की कोरोना से मौत, कानपुर में 556

दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस के 4432 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 38 लोगों की मौत हो चुकी है. कुल संक्रमितों की संख्या 2,34,701 हो गई है. अब तक कुल 1,98,103 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना वायरस से अब तक दिल्ली में कुल 4877 मरीजों की मौत हो चुकी है. राजधानी मे अभी कुल 31721 एक्टिव मरीज हैं.

उत्तर प्रदेश में गुरुवार को संक्रमण के 6,029 नए मामले सामने आए हैं. कुल संक्रमितों की संख्या अब 3 लाख 36 हजार 294 तक पहुंच गई है. 24 घंटे में 4715 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया. अभी तक 2 लाख 63 हजार 288 लोग ठीक हो चुके हैं. राज्य में कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 78.29 प्रतिशत है.

बिहार में गुरुवार को 1592 मरीज मिले, जबकि 1465 लोग ठीक हुए. इनमें सबसे ज्यादा 292 मरीज पटना में मिले. राज्य में मरीजों का रिकवरी रेट 91.16% हो गया है जो राष्ट्रीय औसत से 13% ज्यादा है. अब तक संक्रमण की जद में आए 1 लाख 64 हजार 224 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं. अब तक राज्य में 53 लाख 7 हजार 337 लोगों की जांच हो चुकी है.

गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैलते हुए 1,19,088 तक पहुंच गया है. राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 1379 नए मामले आए हैं. इसी दौरान 14 और मरीजों की मौत हो जाने से राज्य में मृतकों की संख्या 3,273 हो चुकी है.

अब तक हुई 6 करोड़ 15 लाख से ज्यादा टेस्टिंग
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के मुताबिक, 16 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 6 करोड़ 15 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10 लाख सैंपल की टेस्टिंग कल की गई. पॉजिटिविटी रेट 7 प्रतिशत से कम है.

मृत्यु दर में गिरावट
राहत की बात है कि मृत्यु दर और एक्टिव केस रेट में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.62% हो गई. इसके अलावा एक्टिव केस जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 20% हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 79% हो गई है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

दुनियाभर में कोरोना से 9.50 लाख लोगों की मौत
दुनियाभर में कोरोना संक्रमण के मामलों की रफ्तार एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है. लगातार दूसरे दिन दुनिया में तीन लाख से ज्यादा नए मामले आए हैं. वहीं कोरोना से मरने वालो का आंकड़ा साढ़े नौ लाख के पार पहुंच गया है. पिछले 24 घंटों में दुनिया में 3 लाख 6 हजार नए मामले सामने आए हैं और 5 हजार 432 लोगों की जान चली गई. राहत की बात ये है कि इनमें से दो करोड़ 20 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं.

About admin

Check Also

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई साप्ताहिक बैठक

गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई गुरसरांय की पहली साप्ताहिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');