दिल्ली।(ब्यूरो) राजधानी दिल्ली में कोरोना की रोकथाम के लिए रिकॉर्ड जांच की जा रही है। दो दिन लगातार 54 हजार से अधिक सैंपल की जांच होने के बाद अब एक दिन में 60,580 सैंपल की जांच की गई। जो अब तक सर्वाधिक है। इस वजह से शुक्रवार को कोरोना के 4266 नए मामले आए। हालांकि पिछले दिन के मुकाबले जांच अधिक होने के बावजूद 42 मामले कम आए। वहीं संक्रमण दर भी 7.38 फीसद से घटकर 7.04 फीसद हो गई,. लेकिन सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 27 हजार के करीब पहुंच गई है। वहीं मरीजों के ठीक होने की दर 90.15 फीसद से घटकर 85.08 फीसद पर आ गई है। एक दिन पहले दिल्ली में 58,340 सैंपल की जांच हुई थी और 4308 मामले सामने आए थे।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में 2754 मरीज ठीक हुए हैं। वहीं 21 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल दो लाख नौ हजार 748 मामले सामने आ चुके हैं। जिसमें से एक लाख 78 हजार 154 मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 4687 हो गई है। मौजूदा समय में मृत्यु दर घटकर 2.23 फीसद हो गई है जो जून में एक समय चार फीसद पर पहुंच गई थी। मौजूदा समय में सक्रिय मरीजों की संख्या 26,907 है।
अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या पहुंची 6031
अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या एक बार फिर 6031 पहुंच गई है। पांच अगस्त को अस्पतालों में तीन हजार से भी कम मरीज भर्ती थे। नए मामले बढ़ने के कारण अस्पतालों में करीब दोगुने मरीज बढ़ चुके हैं। कोविड केयर सेंटर में 1576 व कोविड हेल्थ सेंटर में 463 मरीज भर्ती किए गए हैं। वहीं होम आइसोलेशन में रहकर इलाज कराने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 14,571 हो गई है। 52,275 सैंपल की एंटीजन जांच ज्यादातर लोगों की एंटीजन जांच ही हो रही है। इस वजह से पिछले 24 घंटे में 52,275 लोगों की एंटीजन जांच हुई है। वहीं 8305 सैंपल की आरटीपीसीआर जांच हुई। इसके एक दिन पहले 9004 सैंपल की आरटीपीसीआर व 49,336 सैंपल की एंटीजन जांच की गई थी।
अस्पतालों में 57.61 फीसद बेड खाली
मौजूदा समय में कोरोना के इलाज के लिए अस्पतालों में कुल 14,230 बेड उपलब्ध हैं, जिसमें से 8199 बेड खाली पड़े हैं। इस तरह 57.61 फीसद बेड खाली पड़े हैं। वहीं 42.39 फीसद बेड भरे हुए हैं।