दिल्ली।(ब्यूरो) दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आज मुठभेड़ के बाद आतंकी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल(बीकेआई) के दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि उसने भूपेंदर ऊर्फ दिलावर सिंह निवासी लुधियाना और कुलवंत सिंह निवासी लुधियाना को एक मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। इनके पास से बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद बरामद किए गए हैं।
इसमें छह पिस्टल और 40 गोलियां भी शामिल हैं। यह दोनों पंजाब में कई केस में वांछित हैं। फिलहाल दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दो आतंकियों से पूछताछ में जुटी है. साथी ही ये पता लगाने में जुटी है इन के तार दिल्ली में कहा जुड़े है.