बाहरी उत्तरी दिल्ली।(यामीन शाह) अलीपुर थाना पुलिस ने दयाल मार्केट में फायरिंग कर दो लोगों को घायल करने वाले गिरोह में से सिद्धार्थ अग्रवाल नाम का एक और आरोपी को किया गिरफ्तार। इस मामले में पहले भी कई गिरफ्तारियां हो चुकी है सिद्धार्थ अग्रवाल के पकड़े जाने पर 8 हथियार भी बरामद हुए हैं। दरअसल सिद्धार्थ अग्रवाल भी उस दिन फायरिंग की घटना में शामिल था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।
सिद्धार्थ अग्रवाल के पास से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। इसके बाद सिद्धार्थ अग्रवाल से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि प्रवीण नाम के युवक से उसने यह हथियार लिया था। पुलिस ने प्रवीण पर दबिश दी तो प्रवीण के पास से भी एक हथियार बरामद हुआ और पता चला कि गौरव नाम के शख्स से इन्होंने हथियार लिए थे।
पुलिस कड़ी से कड़ी जोड़ती जा रही थी और हथियार कहां से आ रहे हैं इस बात की भी जांच कर रही थी और पुलिस गौरव तक पहुंची तो गौरव के पास से पांच देसी कट्टे बरामद किए गए। इन लोगों के पास से कुल सात देसी कट्टे 8 जिंदा कारतूस और एक पिस्टल बरामद हुई। फिलहाल पुलिस ने इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और सिद्धार्थ अग्रवाल कि इस मामले में अहम भूमिका रही थी। सिद्धार्थ अग्रवाल से फिलहाल पुलिस अभी और भी पूछताछ कर रही है। जिन दो लोगों को इस मामले में गोली लगी थी दोनों घायल अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उनका इलाज जारी है।