बाहरी उत्तरी दिल्ली।(यामीन शाह) अलीपुर थाना पुलिस ने तमंचे की नोक पर स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी के पास से स्नैचिंग किए गए 5 मोबाइल व एक देसी कट्टा व एक बाईक यामाहा एफजेड बरामद कि हैं। गिरफ्तार आरोपी की पहचान विशाल उर्फ़ भिंडी के रूप में हुई है।
बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान अलीपुर थाना पुलिस की गश्त दल्ले विशाल उर्फ़ भिंडी को अलीपुर फिरनी रोड से गिरफ्तार किया है आपको बता दें कि शाम के समय अक्सर वहां से लोग काम से अपने घर को लौटते हैं इसी दौरान आरोपी मौका देखकर लोगों के साथ स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देता था फिलहाल अलीपुर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी है।