Breaking News
Home / दिल्ली / NEET: परीक्षा पर खास इंतजाम, ट्रांसपोर्ट की कमी से परेशान भी हुए छात्र

NEET: परीक्षा पर खास इंतजाम, ट्रांसपोर्ट की कमी से परेशान भी हुए छात्र

दिल्ली।(ब्यूरो) आज देशभर में छात्र JEE Main की परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। विपक्ष के विरोध के बावजूत परीक्षाओं की तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है। JEE Main की परीक्षा 1 से 6 सितंबर और NEET की परीक्षा 13 सितंबर को होनी है। आज छात्र अपने-अपने सेंटर पर परीक्षा देने पहुंच रहे हैं। छात्रों की सुरक्षा के उपायों के साथ उन्हें लॉकडाउन से भी छूट दी गई है। कई राज्यों ने भी अपने-अपने हिसाब से छात्रों को सहूलियत दी है।

कोरोना को देखते हुए सरकार ने छात्रों के लिए ये इंतजाम किए हैं-

पहली शिफ्ट में इस्तेमाल किए गए कंप्यूटर दूसरी शिफ्ट में नहीं इस्तेमाल होंगे

छात्रों की एंट्री भी सावधान के साथ करवाई जाएगी और सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा

शिफ्ट शुरू होने से पहले कीबोर्ड, शीट और वर्कस्टेशन को सैनिटाइज किया जाएगा

छात्रों का ऐडमिट कार्ड छूकर नहीं बल्कि बारकोड रीडर से चेक होगा

सेंटर पर छात्रों को थ्री-लेअर मास्क भी उपलब्ध करवाया जाएगा

बिहार में छात्रों की शिकायत
बिहार में भी छात्र परीक्षा केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। एग्जाम सेंटर पर टेंपरेचर चेक और मास्क की व्यवस्था है। हालांकि छात्रों ने सुविधा को लेकर शिकायत की है। परीक्षा देने पहुंचे छात्र पियूष का कहना है कि ऑटो और बस न मिलने की वजह से केंद्र तक पहंचने में मुश्किल का सामना करना पड़ा।

मुंबई लोकल में नहीं लगेगा टिकट
महाराष्ट्र सरकार ने कल ही ऐलान कर दिया था कि परीक्षा देने जाने वाले छात्रों को लोकल ट्रेन में ऐडमिट कार्ड देखकर एंट्री दी जाएगी। बता दें कि जब परीक्षाओं को टालने की मांग को लेकर सोनिया गांधी ने विपक्ष की बैठक की थी तो उसमें महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे भी शामिल हुए थे। रेल मंत्रालय ने JEE-NEET अभ्यर्थियों के लिए मुंबई में स्पेशल लोकल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक बयान जारी कर कहा, ‘नीट-जेईई के एग्जाम में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों और उनके पैरेंट्स की सुविधा के लिए रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है।

ओडिशा में छात्रों के लिए बस
ओडिशा सरकार ने कहा था कि जिला प्रशासन छात्रों को उनके सेंटर तक पहुंचाने की सुविधा दिलाए। इसी के मद्देनजर जिला प्रशासन ने छात्रों के लिए बसों का इंतजाम किया है।

राजस्थान में लॉकडाउन पास का काम करेगा ऐडमिट कार्ड
राजस्थान की गहलोत सरकार ने ऐलान किया है कि अगर किसी के पास JEE का ऐडमिट कार्ड है तो उसे रोका नहीं जाएगा। यह पास का काम करेगा। पश्चिम बंगाल में भी छात्र परीक्षा देने सेंटर पर पहुंच रहे हैं। उनका टेंपरेचर चेक करके ही एंट्री दी जा रही है।

बॉम्बे हाई कोर्ट ने भंडाराके एक शख्स की JEE एग्जाम पोस्टपोन करने की मांग पर स्वतः संज्ञान लिया है। इसकी अर्जेंट सुनवाई होगी। शख्स ने कहा था कि बाढ़ के चलते बच्चे को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाना मुश्किल है।

कर्नाटकः बेंगलुरु के SJM इन्फोटेक प्राइवेट लिमिटेड को JEE Main परीक्षा का केंद्र बनाया गया है। यहां छात्रों को टेंपरेचर चेक करने के बाद ही एंट्री दी जा रही है।

About admin

Check Also

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई साप्ताहिक बैठक

गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई गुरसरांय की पहली साप्ताहिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');