बाहरी उत्तर दिल्ली।(ब्यूरो) थाना भलस्वा डेरी में तैनात हवलदार अनिल कुमार शर्मा ने अपने सिपाही सोनू कुमार के साथ गश्त कर रहे थे । उसी दौरान एक मुखबिर से सूचना मिली की ए ब्लॉक रामलीला ग्राउंड मुकुंदपुर इलाके में सट्टेबाजी का धंधा चल रहा है.
तत्पश्चात अनिल कुमार शर्मा ने एक व्यक्ति जोकि एक सट्टे की पर्ची लिख रहा था को दबोच लिया । पूछताछ में उसने अपना नाम लीलू उर्फ बंटी उम्र 30 वर्ष बताया । वह जहांगीरपुरी झुग्गी में रहता है उसके कब्जे से पुलिस को एक स्लीप पेड , एक पैन, कार्बन, 1135 रुपय बरामद हुआ ।
इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। जांच में पता चला की वह सट्टेबाजी के दो मामलों में आरोपित है। थाना भलस्वा डेरी पुलिस आगे की जांच कर रही है कि यह किसके इशारे पर सट्टेबाजी करवाता है ।