Breaking News
Home / दिल्ली / कोरोना: नए मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि के बाद मिली बड़ी राहत,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक
symbolic photo

कोरोना: नए मामलों में रिकॉर्ड वृद्धि के बाद मिली बड़ी राहत,केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक

दिल्ली।(ब्यूरो) कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के साथ ही इस महामारी से उबरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिले आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को पिछले 24 घंटे के दौरान 69,921 नए मामले रिपोर्ट हुए और 819 मरीजों की मौत हो गई। अब तक देश में कुल 36,91,167 केस सामने आ चुके हैं। इनमें से सात लाख 85 हजार 996 एक्टिव केस हैं और 28 लाख 39 हजार 883 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से अब तक 65,288 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले आठ दिनों में पांच लाख मरीज ठीक हुए हैं। मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर लगभग 77 फीसद हो गई है। जबकि, मृत्युदर 1.77 फीसद पर आ गई है।

वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषषद (आइसीएमआर) के मुताबिक कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिए सोमवार को कुल 10 लाख 16 हजार 920 नमूनों की जांच की गई। अब तक चार करोड़ 33 लाख 24 हजार 834 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

चार राज्यों में कोरोना को काबू करने केंद्र भेजेगा अपनी टीमें
केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय ने उत्तर प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़ और ओडिशा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उच्च स्तरीय केंद्रीय टीमें तैनात करने का फैसला किया है। इन राज्यों में कोरोना संक्रमण से मौतों की संख्या भी बढ़ी है। मंत्रालय के मुताबिक हर टीम में एक महामारी विज्ञानी और एक सार्वजनिक स्वास्थ्य विशेषषज्ञ शामिल होंगे। ये टीमें कोरोना के प्रसार को रोकने, संभावित संक्रमितों की पहचान करने और मरीजों के बेहतर इलाज में राज्यों के स्वास्थ्य विभागों की मदद करेंगी।

इलाज में जान गंवाने वाले डॉक्टरों को भी माना जाए ‘शहीद’ : आइएमए
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आइएमए) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मांग की है कि कोरोना के इलाज के दौरान जान गंवाने वाले डॉक्टरों को भी सैन्य बलों की तरह ‘शहीद’ माना जाए। स्वजनों को उनकी शिक्षा के अनुसार सरकारी नौकरी भी दी जाए। अपने पत्र में सरकारी आंकड़ों के हवाले से आइएमए ने कहा है कि अब तक लगभग 87 हजार स्वास्थ्यकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं और 573 की मौत हो चुकी है। उसके अपने आंकड़ों के अनुसार, 307 डॉक्टरों की मौत हो चुकी है जबकि 2,006 संक्रमित हैं। मरने वालों में से 188 सामान्य चिकित्सक हैं।

About admin

Check Also

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की हुई साप्ताहिक बैठक

गुरसराय, झाँसी(डॉ पुष्पेंद्र सिंह चौहान)-अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई गुरसरांय की पहली साप्ताहिक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');