पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के द्वारा नव चयनित नेशनल अवॉर्डी प्रबोधक गीता माली का किया स्वागत। राजकीय प्राथमिक विद्यालय सरूपोणी मालियों का वास सर का पार बांद्रा की शिक्षिका गीता माली का पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। आयोजित कार्यक्रम में मानव संसाधन मंत्रालय नई दिल्ली से आई टीम के निदेशक दिव्या का भी शॉल और माला से बहुमान किया गया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष परिहार ने कहा कि प्रबोधक गीता ने अपने विद्यालय को सजाने संवारने एवं नामांकन वृद्धि तथा परीक्षा परिणाम के साथ-साथ शैक्षिक नवाचार को करके एक नई मिसाल पेश की जिसकी बदौलत उनका चयन पूरे राजस्थान से एकमात्र गीता का होने पर बाड़मेर के शिक्षकों में एवं अभिभावकों, विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है। कार्यक्रम में इस विद्यालय की पूर्व विद्यार्थी ओम प्रकाश पनू जिसने उच्च शिक्षा ग्रहण कर शिक्षक बनने का सपना साकार करने के लिए अपने जज्बे को कायम रखते हुए आगे बढ़े हैं इनका भी फोरम के द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया। इस अवसर पर मनीष, निमित्त, अध्यापिका दीपिका, अनीता, सावित्री, तथा अध्यापक भोमाराम पन्नू उपस्थित रहे।
