भादरा, स्थानीय श्री गणेश युवा क्लब भादरा द्वारा आज गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर 17 वा गणेश महोत्सव अत्यंत सादगी पूर्ण तरीके से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए केवल क्लब के सदस्यों व सहयोगियों के बीच शुरू किया गया, क्योंकि हर वर्ष यह महोत्सव बड़ी धूमधाम से वृहद स्तर पर मनाया जाता था किंतु इस वर्ष इस कार्यक्रम को सीमित रखते हुए आज प्रातः घटस्थापना के साथ प्रथम पूज्य गणेश जी महाराज की अखंड ज्योत प्रज्वलित की गई मुख्य यजमान राजू जी सारड़ी वाल थे यह कार्यक्रम बाबा फुल दास जी की छतरी के पास श्री श्याम मंदिर में आयोजित किया गया अध्यक्ष सुशील खाजोतिया सहित इस अवसर पर संरक्षक मांगीलाल महिपाल, कन्हैयालाल स्वामी, संदीप चौधरी, गिरधारी लाल सैनी,रोहित गोयंनका, राकेश, राहुल राजपूत मोहनलाल शर्मा,सुमित सोलंकी, नवरंग शर्मा, सुरेंद्र स्वामी,संजय स्वामी, केदार अग्रवाल, बाल किशन जांगिड़ पवन शर्मा, अरुण जांगिड़, आदि थे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर विदेश दत्त जी शर्मा प्राचार्य धर्म सिंह महाविद्यालय थे सरक्षक मांगीलाल महिपाल ने बताया कि यह गणपति महोत्सव 5 दिन तक चलेगा जिसमें भाग लेने वाले प्रत्येक व्यक्ति को मास्क लगाना अनिवार्य होगा प्रतिदिन प्रातः व साय आरती की जाएगी।
