जन जागृति ग्रामीण विकास एवं शिक्षण सेवा संस्थान बालोतरा द्वारा कोविड-19 बचाव हेतु पोस्टर एवं पेम्पलेट का विमोचन भगत सिंह सभा स्थल में किया गया । संस्थान के सचिव भवरलाल राणावत ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालग राम परिहार एवं शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष पन्नेसिंह राखी के हाथों द्वारा किया गया । इस अवसर पर परिहार ने कहा कि वैश्विक महामारी से बचाव के लिए जनजागृति ग्रामीण विकास संस्थान का प्रयास सराहनीय है, आमजन को जागरूक करने के लिए संस्थान के सदस्य गण मास्क, सैनिटाइजर आदि वितरण करने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं और सोशल डिस्टेंस का पालन करना, बार-बार साबुन से हाथ धोना ,भीड़भाड़ एवं सार्वजनिक स्थानों पर ना थुंकना ,स्वच्छता का पूर्ण ध्यान रखने की बात कही । इस अवसर पर इंटक के संरक्षक ओम प्रकाश घांसी, कोषाध्यक्ष जगदीश व्यास, मानवाधिकार काउंसलिंग के सुशील गोठी, भगवानाराम , जोगाराम चौधरी , अशोक कुमार जीनगर आदि गणमान्य उपस्थित रहे ।
