दिल्ली। साइबर क्राइम पर लगाम लगाते हुए दिल्ली पुलिस के स्पेशल स्टाफ अलीपुर थाना पुलिस की मदद से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है आरोपी की पहचान तैयब खान के रूप में हुई है जोकि राजस्थान का रहने वाला है। आपको बता दें कि तैयब खा आठवीं पास है। कायम खान ने ओपीडी लेकर 92 हजार शिकायतकर्ता के खाते से निकाल लिए साथ ही दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है कि तैयब खान और कितने मामलों में शामिल है।
आरोपी पहले किसी भी शख्स के मोबाइल पर ओपीडी भेज करो उसे खोल कर कर उसे अपना रिश्तेदार बताते हैं जिसके बाद उसको अपनी बातों में उलझा करो उससे ओपीडी हासिल कर उसके अकाउंट से पैसे ट्रांसफर कर देते हैं जब तक व्यक्ति को पता लगता है वह इनका शिकार हो चुका होता है जिसके चलते दिल्ली के साइबर सेल और स्पेशल स्टाफ को एक सूचना मिली जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
स्पेशल स्टॉप सेक्टर 11 की टीम अलीपुर थाने की टीम ने मिलकर इस ऑपरेशन को कामयाब किया सर्वलांस के जरिए गिरफ्तार किया गया आरोपी इंस्पेक्टर अजय कुमार स्पेशल स्टाफ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें अलीपुर थाने से ऐसा ही संदीप व कॉन्स्टेबल केदार स्पेशल स्टाफ की टीम से हेड कांस्टेबल नरेंद्र कॉन्स्टेबल शब्बीर खान कॉन्स्टेबल ईश्वर की एक टीम गठित की गई जिसके बाद आरोपी को लोकेशन के आधार पर नरेला से गिरफ्तार किया गया।
दिल्ली पुलिस और दिल्ली का स्टेशन स्टॉप तय्यब खा के बाकी साथियों की तलाश में जुटा है।