दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कृष्ण जन्माष्टमी की धूमधाम से तैयारियां चल रही है. इसी के चलते श्री बांके बिहारी मंदिर ब्रह्मपुरी गली नंबर 10 में श्री बांके बिहारी व राधा रानी का भव्य श्रृंगार किया गया कृष्ण जन्म उत्सव को पूरे भारतवर्ष में बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है. ब्रह्मपुरी श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने आए भक्तों के सांइटिज़ेर से हाथ साफ करवा कर थर्मल स्केनिंग के बाद मंदिर में प्रवेश दिया गया।
मंदिर के पुजारी पंडित अनिल पाराशर ने बताया कि भगवान के दर्शनों और भक्तों के बीच इस बार 6 फुट की दूरी रखी गई है. श्री बांके बिहारी मंदिर में भगवान श्री कृष्ण को चांदी के हिंडोले में विराजमान किया गया है।
वहां दर्शन करने आए भक्तों ने उन्हें झूला झुलाया मंदिर के संस्थापक शशि श्रीवास्तव, इंदु शर्मा,नूपुर श्रीवास्तव, शुभांगी शर्मा आदि ने श्री कृष्ण भगवान व राधा रानी का फूलों से श्रृंगार किया भक्तों को प्रसाद के रूप में पेड़े पंजीरी व फल वितरण किए गए.