Breaking News
Home / दिल्ली / Corona Delhi : कोरोना को लेकर पीएम मोदी की बैठक, दिल्ली सरकार पर बड़ा तंज

Corona Delhi : कोरोना को लेकर पीएम मोदी की बैठक, दिल्ली सरकार पर बड़ा तंज

दिल्ली।(ब्यूरो) पीएम नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना से प्रभावित 10 राज्यों की बैठक में इस जानलेवा बीमारी को हराने का मंत्र दिया। उन्होंने साथ ही दिल्ली सरकार के उस बयान पर भी तंज कसा जिसमें कहा गया था कि 31 जुलाई तक राष्ट्रीय राजधानी में साढ़े 5 लाख कोरोना के केस हो जाएंगे। उन्होने कहा कि सही फैसले और नीति से कोरोना को मात दी जा सकती है।

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित 10 राज्यों के सीएम के साथ पीएम मोदी की बैठक

बैठक में पीएम मोदी ने राज्यों को कोविड-19 से निपटने का दिया मंत्र

पीएम ने साथ ही दिल्ली सरकार पर कोरोना पर जून में दिए गए बयान पर तंज भी कसा

बता दें कि दिल्ली सरकार ने कहा था कि 31 जुलाई तक राज्य में कोरोना के साढ़े 5 लाख केस हो जाएंगे

 

दिल्ली सरकार पर पीएम मोदी का तंज
बैठक के दौरान पीएम ने कहा कि हरियाणा, यूपी के कुछ जिले और दिल्ली में एक समय ऐसा आया कि अब कोरोना काबू में नहीं आएगा। दिल्ली सरकार ने तो ऐसी घोषणा की कि बहुत बड़ा संकट आएगा। पीएम ने कहा, ‘लेकिन हमने गृह मंत्री अमित शाह के साथ बैठक की। दिल्ली कार्ययोजना पर काम किया गया और हमें सफलता मिली। आज हम सबका प्रयास सामने है।’ बता दें कि दिल्ली सरकार ने कहा था कि 31 जुलाई तक राजधानी में 5 लाख कोरोना के ऐक्टिव केस होंगे।

शाह ने भी कर दिया था खारिज
गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार के दावे को गलत ठहराया था। उन्होंने कहा कि मामले बढ़ेंगे लेकिन इतने ज्यादा नहीं। दिल्ली में जुलाई के आखिर तक कोरोना के केस एक लाख के ही पार पहुंचे थे। ऐक्टिव केस तो 10 हजार से थोड़ा ज्यादा हैं।

केजरीवाल, सिसोदिया ने यह कहा था
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डेप्युटी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली में 31 जुलाई तक कोरोना के मामले 5 लाख से ऊपर हो जाएंगे। हालांकि बाद में राज्य के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यह केंद्र के नियम वाले आकलन के आधार पर कहा गया था। बता दें कि दिल्ली में फिलहाल कोरोना नियंत्रण में है और केंद्र तथा राज्य सरकार के ऐक्टिव होने के बाद इस बीमारी को बड़े पैमाने से फैलने से रोकने में सफलता मिल रही है।

About admin

Check Also

नवजोत सिद्धू पंजाब कांग्रेस के प्रधान होंगे, 4 कार्यकारी प्रधान भी होंगे नियुक्त … 

दिल्ली, 17 जुलाई  (रफ्तार न्यूज संवाददाता)  : सूत्रों के हवाले से ख़बर आई है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
gtag('config', 'G-F32HR3JE00');